आने वाली एसएससी की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें

आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य किस प्रकार के राज्य की स्थापना करना है? उत्तर – लोक कल्याणकारी राज्य की

राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को किस देश से लिया गया है? उत्तर – आयरलैंड

भारतीय संविधान के अंतर्गत कल्याणकारी राज्य की आवधारणा किस अनुच्छेद में वर्णित है? उत्तर – 99 में

राज्य के नीति-निर्देशक तत्व भारतीय संविधान के किस अध्याय में वर्णित हैं? उत्तर – चतुर्थ

राज्य के नीति-निर्देशक तत्व भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद में वर्णित हैं? उत्तर – 36 से 51 तक

राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का उद्देश्य क्या है? उत्तर – आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर आर्थिक

एक ग्राम अणु में उपस्थित अणुओं की संख्या को क्या कहते हैं? उत्तर– एवोगाड्रो संख्या

एवोगाड्रो संख्या का मान कितना होता है? उत्तर– 6.023×1023

सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है? उत्तर – बेकिंग सोडा

सोडियम कार्बोनेट को क्या कहा जाता है? उत्तर – धावन सोडा अथवा सोडा एश अथवा सॉल सोडा

ऐसा पदार्थ, जो किसी रासायनिक क्रिया की दर को परिवर्तित करता है, क्या कहलाता है? उत्तर – उत्प्रेरक

दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात से बना पदार्थ क्या कहलाता है? उत्तर – यौगिक

भारत के न्यायिक तत्व से जुडी कुछ खास बातें जरा आप भी तो जानें -

सामान्य ज्ञान -मानव शरीर से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछ लिए जाते है -

आप भी करें -SSC or Bank की तैयारी

2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान विशेष

 

Related News