एसएससी,पीएससी परीक्षाओं की तैयारी करें कुछ इस तरह से

आने वाले दिनों में शुरू होने वाली एसएससी,पीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न की तैयारी के लिए पढ़ें ये प्रश्न जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है 

येलो बुक कहाँ की सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन है? उत्तर  फ्रेंच सरकार

जिब्बाम्बे का पुराना नाम क्या है? उत्तर  दक्षिणी रोडेशिया

भारतीय खेल ' कबड्डी" को एशियाई खेलो में कब शामिल किया गया? उत्तर 1990

मन्गलग्रह पर जीवन का पता लगाने के किस अन्तरिक्ष यान को भेजा गया है? उत्तर  फिनिक्स

बिहार में जदुगुडा कसके उत्त्पादन के लिए प्रसिद्ध हे ? उत्तर युरेनियम 

धुआधार जल प्रताप किस नदी पर है ? उत्तर नर्मदा नदी पर 

प्रायदीप भारत में सिचाई का प्रमुख साधन कोनसा है ? उत्तर तालाब  (पठारी क्षेत्र होने से )

मनुस्मर्ती किससे सम्बंधित है ? उत्तर समाज व्यस्था से

एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी ? उत्तर बचेंद्री पाल (विश्व की जुन्को ताबी)

भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताब कहा पारित किया गया ? उत्तर मुंबई 

दूसरे गोलमेज सम्मलेन में कोंग्रेस का प्रतिनिधित्तव किसने किया ? उत्तर महात्मा गाँधी 

1857 की क्रांति के समय इंग्लैंड का प्रधान मंत्री कोन था ? उत्तर लार्ड पामस्टर्न

सत्त्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की ? उत्तर स्वामी दयानंद सरस्वती

भोर का तारा (morning star ) किस गृह को कहा जाता है ? उत्तर शुक्र (venus)

जोग जल प्रताप किस राज्य में है ? उत्तर कर्नाटक

अस्टध्यायी किसकी रचना है ? उत्तर पाणिनि

भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहा प्रारंभ किया गया ? उत्तर तारापुर (महाराष्ट्र)

ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है

आने वाली सरकारी नौकरी के लिए हो जाएं तैयार

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करें अभ्यास और जल्द ही पाएं सफलता

 

 

Related News