एक नजर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर

आइए अब हम 2017 में आने वाली रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है. जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

भारत की जनसँख्या दुनिया की जनसँख्या की कितने प्रतिशत है - 17.5 % भारत में वन्य भूमि का प्रतिशत क्या है - 23.1 % भारत की सेना का विश्व में कौन सा स्थान है - तीसरा (3rd) भारत के रेलवे नेटवर्क का विश्व में कौन सा स्थान है - चौथा (4th) क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का कौन सा स्थान है - सातवाँ (7th) विश्व में सफाई के मामले भारत का कौन सा स्थान है - 123 वां विश्व में कम भ्रष्टाचार के मामले भारत का कौन सा स्थान है - 94 वां आतंकवाद से पीड़ित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है - 6 वां सुरक्षित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है - 144 वां प्राकृतिक दुर्घटनाओं के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - 100 वां मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - दूसरा (2nd) बिज़नेस निवेश के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - 134 वां एशिया पैसिफिक देशों में पर्यटन के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - दसवाँ (10th) जीडीपी के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - तीसरा (3rd) विश्व में स्वयं के रॉकेट से सैटेलाइट लांच करने के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - सातवाँ (7th) अंतरिक्ष में मनुष्य भेजने के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - 14 वां ऊँची इमारतों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है - 183 वां, द इम्पीरियल दर्शकों की क्षमता के अनुसार भारत के क्रिकेट स्टेडियम का विश्व में कौन सा स्थान है - तीसरा (3rd), ईडन गार्डन्स, पश्चिम बंगाल, कलकत्ता सबसे लम्बे एयरपोर्ट रनवे के मामले में भारत का कौन सा स्थान है - 31 वां, इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे लम्बा रेलवे स्टेशन कहाँ पर है - गोरखपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश फुटबॉल में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - 141 वां फ़ोर्ब्स के अनुसार शक्तिशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व में कौन सा स्थान है - 15 वां फ़ोर्ब्स के अनुसार अमीर लोगों की सूची में मुकेश अम्बानी का विश्व में कौन सा स्थान है - 19 वां फ़ोर्ब्स के अनुसार शक्तिशाली औरतों की सूची में भारत की इंद्रा नूयी का विश्व में कौन सा स्थान है - 15 वां जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुसार भारत का विश्व में कौन सा स्थान है - 13 वां

2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य-ज्ञान पर फिर एक नजर

रेलवे, SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ विशेष

Related News