अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां हुई पूरी

जम्मू कश्मीर। बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। ऐसे में राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने अमरनाथ यात्रा मार्ग और यात्रा क्षेत्र का दौरा किया। गौरतलब है कि यह यात्रा 29 जून से प्रारंभ होगी और 7 अगस्त तक चलेगी। यात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को मार्ग में कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।

इसके लिए सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मौसम की बेरूखी के कारण अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को कई बार बीच में रोकना पड़ता है। यात्रा को लेकर मौसम की विषमता और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है।

जम्मू कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश करते 4 आतंकियों का सेना ने किया सफाया

रोजा रखने के लिए 4 बजे उठा था जवान, खाना छोड़कर आतंकियों से भीड़ गया क्रप्फ जवान

 

 

 

 

Related News