प्रेम रतन धन पायो सिर्फ सलमान के लिए बनाई है : सूरज

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में 16 साल बाद फिर एक बार काम कर रहे निर्देशक सूरज बड़जातिया, का कहना है कि उन्होेने फिल्म प्रेम रतन धन पायो का निर्माण केवल सलमान खान के लिए ही किया है. और यह फिल्म पूरी तरह सलमान फ्लेवर वाली होगी. सूरज ने कहा कि सलमान हर पीढ़ी के पसंदीदा कलाकार है. हर वर्ग के लोग सलमान की फिल्म को देखना पसंद करते है.

और जब बात आती है कि पूरा परिवार किसी हीरो की फिल्म को साथ बैठकर देखना चाहता है. तो वह है सलमान खान. और कोई युवा अपने माता पिता, दादी-दादा को सलमान की यह फिल्म दिखा सकता है. और अगर वह ऐसा करता है तो यह फिल्म के लिए एक बड़ी सफलता होगी.

आपको बता दे की यह फिल्म 12 नवम्बर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर, निल नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान के डबल रोल होंगे. और सलमान इस फिल्म के साथ एक बार फिर अपने पुराने प्रेम वाले अंदाज में वापसी करेंगे.

Related News