लाल धतूरे के फूल से करे शिव जी की पूजा

अगर आप चाहते है की शिव जी आपसे प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाये पूरी करे तो यहाँ बताये गए तरीको से उनकी पूजा करे. अगर आप शिव शंकर को खुश कर दोगे और फिर शंकर भी आपको प्रसन्न करने में देर नहीं करेंगे.

आइये जानते है शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय-

1-दुर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है.

2-धतूरे के पुष्प के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है. 

3-लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है. शमी या बिल्व पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है. 

4-बेला के फूल से पूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है. चन्द्र ग्रह की शांति के लिए शक्कर मिश्रित 

5-दूध भगवान शिव को चढ़ाएं. सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है. भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनन्दों की प्राप्ति होती है. शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति. मधु (शहद) की धारा शिव पर चढ़ाने से धन सम्वन्धी बाधा दूर होती है .

6-लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भोले शंकर का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Related News