पारिजात के फूलो से करे माँ लक्ष्मी की पूजा

मां के जितने भी रूप हैं सभी के अपने-अपने गुण एवं कर्म हैं. मां के जिस रूप की कृपा पाना चाहते हैं मां के उस रूप की पसंद के अनुसार फूल अर्पित करके उनकी पूजा करें. इससे माता की अनुकंपा जल्दी मिलती है.और अगर माँ के पसंदीदा फूलो से उनकी पूजा की जाये तो वो बहुत जल्दी प्रसन्न होकर मनचाहा वर प्रदान करती है.

आइये जानते है कौन से फूल है माँ लक्ष्मी को पसंद- 

1-हरश्रिंगार के  फूलों को खासतौर पर लक्ष्मी पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन केवल उन्हीं फूलों को इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं. यह फूल जिसके भी घर-आंगन में खिलते हैं.

2-चम्पा का वृक्ष वास्तु की दृष्टि से सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. चम्पा को कामदेव के 5 फूलों में गिना जाता है

3-रातरानी की सुगंध सूंघते रहने से जीवन के सारे संताप मिट जाते हैं.  

4-मोगरा की सुगंध आपको गर्मी के अहसास से दूर रखती है. मोगरा कोढ़, मुंह और आंख के रोगों में लाभ देता है.

5-गुलाब के घर में महकते रहने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती. मन पवित्र और शांत बना रहता है. इससे जीवन में उत्साह बना रहता है.

लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए घर को रखे साफ़ और स्वछ

यहाँ दिए जाते है प्रसाद के रूप में सोने के गहने

 

Related News