नरसिंह की जगह ओलिंपिक में प्रवीण राणा होंगे शामिल !

नई दिल्ली। डोपटेस्ट में फ़ैल होने वाले पहलवान नरसिंह यादव रियो ओलंपिक में हिस्सा नही लें सकेंगे। उनकी जगह पर प्रवीण कुमार राणा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से नरसिंह की जगह प्रवीण को टीम में शामिल करने की इजाजत मांगी थी, जो उसने स्वीकार कर ली।

23 वर्षीय प्रवीण 74 किलोग्राम वर्ग में खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नरसिंह की जगह प्रवीण को भेजने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि भारत को 74 किलोग्राम वर्ग में दावेदारी गंवानी पड़े। अगर नाडा की जांच में नरसिंह निर्दोष पाए जाते हैं तो उन्हें फिर से प्रवीण की जगह शामिल किया जा सकता है।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नरसिंह क्वालिफिकेशन इवेंट के बाहर डोप टेस्ट में फेल हुए थे। इसलिए उनके स्थान पर दूसरे पहलवान को भेजने की इजाजत दी जा सकती है। प्रवीण को इसी आधार पर रियो की टीम में जगह मिली। ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का नाम फाइनल करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई थी।

Related News