प्रणव धनावड़े को एयर इंडिया ने अपनी टीम में शामिल किया

नई दिल्ली : क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान रचने वाले और क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बने प्रणव धनावड़े को एयर इंडिया ने अपनी टीम में शामिल किया है. एक अधिकारी ने बताया की एयर इंडिया का इस 15 वर्षीय प्रणव धनावड़े को एयर इंडिया ने अपनी टीम में शामिल करने की पेशकश विभिन्न क्षेत्रों की युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की नीति के तहत है. एअर इंडिया क्रिकेट टीम से कई भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेल चुके हैं.

एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, ‘हमने बुधवार को प्रणव धनावड़े के घर वालो को टीम में शामिल किये जाने वाले फैसले से अवगत करा दिया था. हमने उसे स्कॉलरशिप आधार पर एयर इंडिया से जुड़ने के लिये कहा है.’

कुछ दिनों पहले मुंबई के एचटी भंडारी इंटर स्कूल कप अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव धनावड़े ने  323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन बनाए। बता दे कि क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में यह एक प्रकार से पहला मौका है जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने अपने खेल के दम पर 1000 से बड़ा पहाड़ सा स्कोर बनाया। 

Related News