रूस जाएंगे महामहिम

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सात मई को रूस के पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पत्रकारों को बताया कि मुखर्जी राष्ट्रपति के रूप में रूस पहली बार जा रहे हैं और वहां वह रूस के विजय दिवस समारोह में शरीक होंगे।

दूसरे विश्व युद्ध में मिल विजय के जश्न के रूप में रूस में विजय दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रपति मुखर्जी रूस दौरे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इसके अलावा वह अपने साथ गए महत्वपूर्ण भारतीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ रूसी विश्वविद्यालयों के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान भारत, रूस के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नौ समझौते करेगा। शंकर ने बताया कि मुखर्जी रूस से मिले निमंत्रण पर रूस दौरे पर जा रहे हैं।

Related News