प्रणब मुखर्जी ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति भवन में बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति व कर्मचारियों ने फखरुद्दीन अली अहमद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वर्ष 1974 में अहमद राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए और वे भारत के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति बने। फखरुद्दीन अली अहमद (3 मई, 1905) भारत के पांचवें राष्ट्रपति थे। वे 24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977 तक राष्ट्रपति रहे।

इंदिरा गांधी के कहने पर उन्होंने 1975 में अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया और आंतरिक आपातकाल की घोषणा की थी। अहमद का साल 1977 में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया था।

Related News