जापान में आया 6.6 की तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप

टोक्यो : शुक्रवार दोपहर को पश्चिमी जापान में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. इसके बावजूद न तो सुनामी का अलर्ट जारी किया गया और न ही किसी जान - माल की हानि की खबर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्‍थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे टोक्‍यो से 700 किमी दूर स्थित टोट्टोरी की जमीन दहल उठी. भूकंप का केंद्र होकुई के करीब जमीन से 10 किमी गहराई में बताया जा रहा है.

यह अच्छी खबर है कि इस भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन करीब 40 हजार घरों में ब्लैक आउट के साथ रेल यातायात पर जरूर असर पड़ा.

अमेरिका के बाद जापान ने बैन किया सैमसंग...

Related News