पंजाब में मेंटनेंस के नाम पर बिजली गुल होने की समस्या बड़ी

पटियाला। ऐसा सुना जा रहा है की पंजाब में पिछली 4 अप्रैल से अब तक लगातार 133 दिनों में सूबे के 107 शहरों के अलग-अलग हिस्सों में मेंटेनेंस व इंफ्रास्ट्रक्चर शटडाउन के कारण अभी तक 10 हजार 768 घंटों तक बिजली बंद रखी गई। तथा पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का कहना है की पंजाब बिजली के मामलो में अव्वल है. तथा पावरकाॅम ने पंजाब में इस साल यह कहते हुए किसी सेक्टर में पावरकट न लगाए जाने का दावा किया है कि सूबे में बिजली की डिमांड और सप्लाई में कोई गैप नहीं है।

लेकिन कहीं आधे घंटे तक की ट्रिपिंग हो रही है तो यह सेंट्रल सेक्टर ट्रांसमिशन लाइन्ज़ ओवरलोड होने के कारण ट्रिपिंग जारी है। जहां करीब 4 से 8 घंटे कटौती है तो वह मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए है, जिसकी जानकारी एक दिन पहले ही लोगो को दी जाती है। बिजली अफसरों का कहना है की इस कार्य से लोगो को आगे भविष्य में बिजली की लुकाछिपी से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी.   

Related News