इस पेड़ पर उगते है आलू के साथ टमाटर

जी यह बात बड़ी ही अजीब है लेकिन सच है। अब एक ऐसा पौधा विकसित किया गया है जिसमे टमाटर और आलू एक-साथ उगते है। इस पौधे को टोमटाटो नाम दिया गया है। यह पौधा एक मीटर की ऊंचाई तक बढ़ सकता है।

इसमें ऊपर टमाटर और जमीन के निचे आलू लगते है। इस पौधे में जुलाई से लेकर अक्टूबर महीने तक टमाटर और आलू लगते है। इस अनोखे पौधे की पार्टी पॉट की कीमत लगभग 481.32 रुपए है। यह पेड़ विशेष तौर पर फ़्लैट में रहने वाले परिवारों के लिए है।

फ़्लैट में रहने वाले लोगो के पास पौधे और सब्जियां उगाने के लिए सिमित जगह चाहिए होती है।  इप्सविच की हॉर्टिकल्चरल फार्म थॉम्पसन और मॉर्गन के द्वारा विकसित यह पौधे सुपरमार्केट मोरिंस के लिए नीदरलेंड में उग रहे है। इस पौधे को परफेक्ट होने में ही 6 साल लगे है।

अलग सा दिखने के लिए तोड़ दी सारी हदें

OMG !! अंधेरे में ये बच्चे हो जाते है बेजान

Related News