आलू, सरसों वाले खेत में मूंग बोआई कर बढ़ाये फसल उत्पादन

कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार ने जायद के सौ हेक्टेयर मूंग का प्रदर्शन इसी माह कराए जाने पर जोर दिया। उनका कहना है की आलू, सरसों एवं गन्ने की खाली खेत में बोआई करने से दलहन का उत्पादन बढ़ेगा तथा जून, जुलाई माह में पौध की खेत में पल्टाई करके हरी खाद तैयार की जा सकती है। कृषि प्रसाद अधिकारी तेगबहादुर सह ने मूंग की फसल में लगने वाले रोग से रोकथाम के बारे में जानकारी दी जिससे किसानो को नुकसान ना हो।

उन्होंने बताया कि जिले में श्वेत प्रजाति मूंग का प्रदर्शन कराया जा रहा है, जिसमें बीज नि:शुल्क दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. रजनीश पाठक, डॉ. जेडी वर्मा, सलाहकार अनुज कुमार ¨सह, आशुतोष यादव, ऋषि त्रिपाठी, शिवेंद्रमणि मिश्र, आनंद, अनिल, अशोक ¨सह, हंसराज, कन्हई प्रसाद, फूलचंद आदि मौजूद थे। कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के फार्म मशीनरी स्थापना के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास के अंतर्गत चयनित किसान, स्वयं सहायता समूह, उत्पादक समूह साधन सहकारी समितियों के आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

Related News