आलू के इतेमाल से दूर करे अपनी डैंड्रफ की परेशानी

डैंड्रफ की समस्या से आजकल हर व्यक्ति परेशान रहता है. कितने सारे तरीको को आजमाने के बाद भी बालो से डैंड्रफ नहीं जाती है. पर कुछ तरीके ऐसे है जिन्हे अपना कर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

आइये जानते है क्या है वो तरीके-

1-बेकिंग सोडा और पानी के गाढ़े घोल को अपने बालो की जड़ो में लगाकर दो घंटो के लिए छोड़ दे. दो घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें. आपके बालों से डैंड्रफ की परेशानी समाप्त हो जाएगी.

2-दही बालो से डैंड्रफ को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है, अगर हफ्ते में दो बार दही से अपने बाल धोये जाये तो डैंड्रफ खत्म हो जाता है.

3-आलू के पेस्ट में नींबू और दही मिलाकर अपने बालों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर कुछ देर बाद ठन्डे पानी से बालों को धो लें.

4-एक बोतल में नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर रख ले. रोज रात को सोने से पहले इस तेल से अपने बालो की मालिश करे. सुबह ठन्डे पानी से तेल को अच्छे से साफ़ कर ले.

5-भीगी हुई मेथी के दानो को पीस कर अपने बालों में 30 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें.

बालो की रूसी बन सकती है चेहरे पर पिम्पल्स के आने का कारण

डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालो में करे टमाटर का इस्तेमाल

एस्पिरिन की गोलिया दिलाएगी डेंड्रफ से छुटकारा

Related News