कमजोर मांग लेकिन बढ़ रहे प्रॉपर्टी के दाम

नई दिल्ली : जहाँ दिल्ली में कमजोर मांग के चलते भारी संख्या में घरों की बिक्री में कमी आई है वहीँ दूसरी तरफ यह आंकड़े भी सामने आ रहे है कि अप्रैल-जून की तिमाही के दौरान दिल्ली NCR में संपत्ति के दामों में एक प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. इस मामले में रीयल्टी पोर्टल ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमे यह बताया गया कि दिल्ली NCR में प्रॉपर्टी बाजार की चाल बहुत ही धीमी रही, इस चाल को अप्रैल-जून तिमाही में ऐसा ही देखा गया है जैसा यह जनवरी-मार्च के बीच रहा था. लेकिन इस बीच आश्चर्यजनक बात यह देखी गई है कि बाजार के मंद रहने के बाद भी सम्पत्ति के दामों में बढ़त हुई है.

एक पोर्टल का यह कहना है कि यहाँ वास्तव में देखा जाये तो पिछली अप्रैल-जून की तिमाही के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है. बयान में यह कहा गया है कि दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में दामों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. वहीँ अगर बात की जाये उत्तर और पश्चिम दिल्ली की तो यहाँ के भावों में करीब 5 से 8 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. इसी क्रम में द्वारका में जहाँ दाम 4 प्रतिशत कम हुए है वहीँ महरौली में संपत्ति में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश एक व दो में कीमतों में 6 और 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Related News