मिटटी के लिए विनाशकारी हो गयी पॉलीथिन

करनाल: लगातार पॉलीथिन का प्रयोग मानव जीवन के साथ-साथ मिटटी के लिए भी विनाशकारी साबित हो रहा है. पॉलीथिन का प्रयोग मिटटी की उपजाऊ क्षमता को कम करता है. जिसके फलस्वरूप हमे लगातार मिटी की उपजाऊ क्षमता में हो रही कमी को झेलना पड़ रहा है.

यह बात चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल की और से कलसोरा गांव के यमुना उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में  चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल के वैज्ञानिक नितिन ने कही.

वैज्ञानिक नितिन ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा है कि पॉलीथिन विनाश का कारण बन चुकी है. अगर इसका लगातार प्रयोग होता रहा तो एक दिन भूमि बंजर हो जाएगी. उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चो व लोगो से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने कि भी अपील की है. जिससे भूमि को बंजर होने से बचाया जा सके.

Related News