छतरपुर में पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या

छतरपुर. यहां के कोतवाली थाने के पुलिस आरक्षक बालमुकुंद प्रजा‍पति की हत्या का मामला सामने आया है. बालमुकुंद दिवाली कि रात जुआरियों को पकड़ने गए थे. इससे दौरान इनकी गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. आरक्षक का शव शुक्रवार सुबह परवारी मोहल्ले में गलबली सेठ के घर के पीछे पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार आरक्षक की हत्या करने वाले जुआरियों नितिन कुशवाहा उर्फ पप्पू और अनिकेत द्विवेदी उर्फ जोंटी गिरफ्तार कर लिया गया है। ओरछा थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी केसी जैन और एसपी विनीत खन्ना भी मौके पर पहुंच गए थे.

जब आरक्षक पर हमला हुआ वह ड्यूटी पर ही तैनात थे. पुलिस आरक्षक की हत्या के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर आईजी सतीश सक्सेना सागर से छतरपुर के लिए रवाना हो गए. 

 

गोलीबारी में कैफे संचालक बाल- बाल बचा

9 साल की बच्ची के ऊपर बैठी 150 किलो की महिला

लिंग जांच करते पकड़े गए डॉक्टर, BJP विधायकों के दबाव में छूटे

Related News