दिग्गी को पुलिस ने पुनः भेजा दूसरा नोटिस

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को पुलिस ने एमपी विधानसभा सचिवालय की अवैधानिक नियुक्तियों के मामले में पुनः एक नया नोटिस तलब किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन नोटिस में पुलिस ने दिग्विजय सिंह को 15 अक्टूबर तक हाजिर होने का निर्देश दिया है. बता दे की इस मामले में दिग्विजय सिंह के वकील अजय गुप्ता ने दोहराया था की दिग्विजय सिंह बेटी के इलाज के लिए विदेश में है व दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को पुलिस के समक्ष उपस्थित नही हो सकेंगे.

व आगे निवेदन किया था की इस संबंध में 11 अक्तूबर के बाद की तारीख दे. वहीं सलीम खान जो की नगर पुलिस अधीक्षक है उन्होंने कहा है की दिग्विजय सिंह को हमने एक नया नोटिस उनके घर पर भेजा है. इससे पूर्व भी पुलिस ने 27 सितंबर को दिग्गी के निवास पर अपना पहला नोटिस तलब किया था. बता दे की 27 फरवरी 2015 को मप्र विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एवं भर्तियों के मामले में दिग्गी व अन्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तथा दिग्विजय सिंह के वर्ष 1993 से 2003 के समय सीएम रहने के दौरान यह घोटाला  हुआ.

 

Related News