पटना की बेउर जेल में छापेमारी आपत्तिजनक सामान के साथ डायरी हुई बरामद

पटना: हाल में बिहार की राजधानी पटना में स्थित राज्य के सबसे बड़े बेऊर जेल में छापेमारी की गयी. पटना एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में चली घंटों छापेमारी में कई प्रकार के आपत्तिजनक सामान बरामद होने के साथ एक लाल रंग की डायरी भी बरामद की गयी है. बेऊर जेल में छापेमारी में कई बड़े अपराधियों के सेल में छानबीन की गयी. गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए यह छापेमारी की गयी.    पटना के एसएसपी मनु महाराज द्वारा करवाई गयी यह छापेमारी तीन बजे शुरू होने के साथ 6 बजे खत्म हुई. जिसमे सात मोबाइल, चार्ज और गांजा सहित भारी मात्रा में कैश के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है. 

पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही अजय कानू, रीतलाल और अनंत सिंह के वार्ड की छापेमारी में कुख्यात नक्सली अजय कानू के वार्ड से लाल रंग की एक डायरी मिली है, जिसमें स्पष्ट तौर पर लेवी वसूलने का जिक्र किया गया है. आपको बता दे कि बेऊर जेल में 10 खूंखार आतंकवादी भी बंद हैं, जिनमें महाबोधि मंदिर ब्लॉस्ट के आरोपी और गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट के आरोपी भी बंद है.

बिहार में एलियन ने लिया जन्म, आप भी देखकर हो जाओगे हैरान

नीतीश की मानव श्रृंखला को कोर्ट से हरी झंडी

सबसे लंबी मानव श्रृंखला कल, सेटेलाइट से खींचेंगे तस्वीर

पटरी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ था प्रेशर कुकर बम का उपयोग

 

Related News