दाऊद के संपर्क में था मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर

नई दिल्ली : अमेरिकी केबल ने दावा किया है कि एक समय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर के संपर्क में था. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने 8 अगस्त 2005 को वाशिंगटन को एक गोपनीय संदेश भेजा था जिसका शीर्षक -'आतंकवादी दाऊद इब्राहिम भारत को परेशान किया हुआ है जबकि उसकी बेटी अमेरिका के एक शानदार होटल में शादी कर रही है' था.

रिपोर्ट में संदेश में दिल्ली में विकी मल्होत्रा और फरीद तनाशा की गिरफ्तारी के बारे में बात होने की बात कहा गया है. 

गिरफ्तारियों पर उठाए सवाल

केबल में गिरफ्तारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ये गिरफ्तारियां अंडरवर्ल्ड डॉन को खत्म करने की साजिश के चलते तो नहीं की जा रहीं हैं. बता दें कि इसी केबल में तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर एएन रॉय द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर असलम मोमीन पर गोली चलाने की बात भी कही थी.

अमेरिकी केबल के अनुसार मोमीन के फोन रिकॉर्ड्स से पता चला कि वह दाऊद और उसके भाइयों के संपर्क में था और दाऊद ने विकी मल्होत्रा को गिरफ्तार करने के लिए मोमीन का इस्तेमाल किया था. खुफिया एजेंसियों ने भी मोमीन के अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के संपर्क में होने की बात कही थी.

Related News