हार्दिक पटेल के बैरक से मिले मोबाईल और चार्जर

अहमदाबाद : पटेल आरक्षण आंदोलन के अग्रणी नेता और राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद हार्दिक पटेल के बैरक के समीप दो मोबाईल फोन और एक चार्जर बरामद हुआ है। दरअसल जब जेल प्रशासन ने जांच की तो उन्हें यह मोबाईल और चार्जर मिला। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पटेल और पाटीदार आरक्षण की मांग करने वाले आंदोलनकारी हार्दिक पटेल को सूरत में लाजपोर जेल में रखा गया है। यहां की बैरक नंबर 4 में हार्दिक अपना समय बीता रहे हैं। इसी बैरक के समीप जांच के दौरान पुलिस को मोबाईल फोन और चार्जर मिले। जेल प्रशासन को ऐसे 2 मोबाईल फोन मिले। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

मोबाईल फोन में कोई भी सिमकार्ड नहीं है। इसी के साथ एक चार्जर भी पुलिस को मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है कि हालांकि पुलिस फिलहाल किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है। मगर हार्दिक पटेल पर भी संदेह जताया जा रहा है। पुलिस बिना सिम के मोबाईल फोन की जांच कर रही है। 

Related News