अमेरिका के फर्गुसन में गोलीबारी

अमेरिका : अमेरिका के मिसूरी राज्य में फर्गूसन इलाके में प्रदर्शन के दौरान भारी गोलीबारी की ख़बरें हैं. ये प्रदर्शन एक काले युवक माइकल ब्राउन की पुलिस के हाथों मौत की घटना को एक साल पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा था. सेंट लुई काउंटी की पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है जिसने प्रदर्शनकारियों के हमले के जबाव में गोलियां चलाईं.

दिनभर से यहाँ शांत प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन अचानक हिंसा भड़क गई और प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प शुरू हो गई. गौरतलब है कि पिछले साल 18 वर्षीय अश्वेत निहत्थे ब्राउन की पुलिस के हाथों मौत हो गई थी. तब भी लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था.

Related News