पुलिस ने नक्सलियों के 20 किलो के केन बम को किया निष्क्रिय

रांची: झारखंड के चतरा जिले में पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी नक्सली घटना होने से बच गई। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने सड़क के बीचोंबीच लगे बम को बरामद किया। 20 किलो के इस केन बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की मंशा पुलिस पार्टी को उड़ाने की थी। लेकिन समय से पहले ही पुलिस ने इसे बरामद कर निरस्त कर दिया। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि लिपदा नारायणपुर सड़क के बीच में बम प्लांट किया गया है। इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुँची तो जाँच के बाद खबर सच निकली। सड़क को खोदकर बम को बाहर निकाला गया।

पुलिस का कहना है कि यहि यह बम फट जाता तो पुलिस की पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाती। आए दिन झारखंड में नक्सली सरकार और पुलिस के खिलाफ ऐसे आतंक मचाते रहते है। केंद्र और राज्य की अनगिनत कोशिशें भी नक्सलियों पर लगाम नही लगा पा रही है। 

Related News