मनरेगाकर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, 2 गंभीर रूप से घायल

रांची​: पुलिस प्रशासन द्वारा राजभवन के पास सीएम आवास के पास प्रदर्शन कर रहे मनरेगाकर्मियों से भिड़ंत होने के बाद लाठीचार्ज दिया जिसमे कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह सभी कर्मचारी स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. जिसमे करीब 500 लोग शामिल थे.

पुलिस द्वारा उनको रोकने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में भिड़त हो गयी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. फिर भी भीड़ नहीं मानी तो पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करने पड़ा. पुलिस की इस कार्यवाही में पुलिस ने न महिलाओ को देखा ना पुरुष को अनन-फनन लाठिया बरसाना चालू कर दी जिससे वह भगदड़ मच गयी जिसमे कई लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है|

हीरालाल महतो और दिनेश कुमार गुप्ता को गंभीर चोटे आई है. वही जीतेंद्र कुमार झा, सुशील कुमार पांडेय, वसंत सिंह, शिवशंकर राम महली, ज्योति किस्पोट्टा सहित अन्य कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Related News