ढाका हमले के पांच संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कैफे में हुए आतंकी हमले में साजिशकर्ता का पता चल गया है। पुलिस ने हमले में शामिल जमातुल मुजाहिद्दीन के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनके पास से 875 ग्राम से अदिक विस्फोटक व 25 डेटोनेटर बरामद किए है। इस हमले में 17 विदेशी सैलानियों समेत 22 लोगों की जानें गई थी।

पुलिस इकाई के प्रमुख मोनीरुल इस्लाम ने बताया कि हमारी आतंकवाद निरोधी इकाई ने ढाका के दारुसलाम इलाके में आज तड़के सुबह छापेमारी कर इन आतंकियों को पकड़ा है। शुरुआती पूछताछ में इन आतंकियों ने कैफे में हुए हमले में अपनी संलिप्तता मान ली है। पुलिस ने हमले के एक और साजिशकर्ता मरजान की भी पहचान कर ली है।

पुलिस को उसकी तस्वीर भी हाथ लगी है। आतंकी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हमले की तस्वीरें पोस्ट की है। फिलहाल पुलिस उसे तलाशने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। खबरों के अनुसार, मरजान को हमले की तस्वीरें किसी खुफिया ऐप के जरिए भेजी गई थी।

बांग्लादेश में पाकिस्तान का साथ देने वाले सांसद को मिली फांसी की सजा

Related News