Polaroid ने पेश किये अपने दो नए स्मार्टफोन

Polaroid कम्पनी ने CES में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किये है. इन दोनों स्मार्टफोन के नाम Polaroid Power और Polaroid Snap है. इन दोनों स्मार्टफोन में अच्छे फीचर दिए गए है. Polaroid Power में 6 इंच की स्क्रीन और 3GB रैम दी गई है. Polaroid Snap में 5 इंच, 5.5 इंच और 6 इंच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. Polaroid Power में 13MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कम्पनी इन दोनों स्मार्टफोन को फरवरी लास्ट में उपलब्ध कराएगी. Polaroid Power की कीमत 16,750 रुपए है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 32GB इनबिल्ट मैमोरी, 3000mah की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में आपको लेड फ़्लैश भी मिलेगा. यह एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा.

Polaroid Snap स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, 13MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 3000mah की बैटरी, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट मैमोरी दी गई है. यह एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. इसकी कम्पनी 8,700 रुपए से 12,000 रुपए तक है.

Related News