'Pokemon Go' ने गूगल सर्च में पोर्न को पछाड़ा

हाल में ही में सामने आया गेम "Pokemon Go" लगातार सुर्खियों में आगे निकलता ही जा रहा है. जहाँ इस गेम ने मार्केट में आते ही कम्पनी की मार्केट वैल्यू को दो दिनों में 500 अरब तक बढ़ा दिया है. तो वही अब यह सुनने में आ रहा है कि गेम पोकमन गो गूगल पर सर्च पर भी जगह बना ली है.

जी हाँ, सुनने में आया है कि पोकेमोन गो गूगल सर्च में किसी भी अन्य यूआरएल के मुकाबले मजबूत हो गया है. और सबसे ज्यादा पॉप्युलर गेम्स में से एक हो गया है. मार्केट विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि यह गेम अब पॉर्न साइट से भी अधिक पॉप्युलर हो गया है.

बताते चले कि अभी गेम को केवल अमेरिका, ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड में मोबाइल फोन के चुनिंदा वर्जनों के लिए जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस गेम को 8 जुलाई को अमेरिका में लॉन्च किया गया था. बता दे कि पोकेमाॅन गो एक फ्री-टू-प्ले गेम है जो जीपीएस पर आधारित एक ऑगमेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम है. इसे नियन्टिक कम्पनी ने बनाया है.

इस गेम ने एक दिन में कम्पनी की वैल्यू बढ़ाई 500 अरब, व्हाट्सएप्प को भी किया पीछे

Related News