गेम खेलने वालों पर ठोंका जुर्माना

ताइपे: मोबाइल पर गेम खेलते वक्त पकड़े जाने वालों पर जुर्माना लगाते हुये भविष्य में गेम न खेलने की चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि ताइवान में तीन सौ से अधिक वाहन चालक, वाहन चलाते समय पोकेमाॅन गो गेम खेलते हुये पकड़े गये है, इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये जुर्माना लगाया गया। 

इसी तरह मलेशिया में भी एक वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ताइवान में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने या गेम खेलने पर पाबंदी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये ऐसे तीन सौ से अधिक वाहन चालकों को पकडकर जुर्माना लगाया। सबसे ज्यादा बाइक चालक है, जो वाहन चलाते हुये पकड़े गये।

इस व्यक्ति ने पकडे सारे पोकेमॉन, इस दौरान घटाया 12 किलो वजन : लन्दन

 

Related News