PMO ने मंत्रालयों से पूछा : आपने UPA-2 से अच्छा काम किया या नहीं?

नई दिल्ली : सरकार के कामकाज पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंत्रालयों से पिछले 15 महीने के कामों की रिपोर्ट मांगी है और इसकी तुलना UPA-2 के पहले 15 महीनों के काम से करने को कहा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार PM मोदी ने कुछ दिन पहले ही कामकाज की समीक्षा शुरू की है. बहुत से मंत्रालयों को प्रजेंटेशन में सुधार कर दोबारा देने को कहा गया है. प्रजेंटशन में मंत्रालयों से कहा गया है कि मोदी सरकार के बचे हुए कार्यकाल के लिए बनाए गए लक्ष्य को बताने के लिए कहा गया है और निर्धारित लक्ष्यों में से कितने लक्ष्य को सही समय पर हासिल किए जा सकते है उनकी भी जानकारी मांगी है. 

पिछली सरकार से काम की तुलना वाली ये प्रजेंटेशन राज्य मंत्री बना रहे हैं. यह प्रजेंटेशन इसलिए बनवाई जा रही है ताकि पता चल सके कि वरिष्ठ मंत्री जो अपने जूनियर मंत्री को काम सौंपते हैं वे भी उनमें शामिल हैं या नहीं .

Related News