पीएम मोदी ने किया सी प्लेन का सफर

अहमदाबाद : गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. जिसमे कांग्रेस और बीजेपी दो दलों के नेता अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. लेकिन खास आकर्षण पीएम का सी प्लेन का सफर रहा जो साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक हुआ . बाद में पीएम अम्बा जी के दर्शन भी किये .

बता दें कि यह सी प्लेन 6 सीटों वाला है जो जिसका व जन 700 किलो है.देश में ऐसे विमान में पीएम ने पहली उड़ान भरीऔर वापस भी लौटें. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज सुबह 10.30 बजे जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किये .

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने रोड शो करने की इजाजत नहीं दी है. इस पर पीएम ने कहा कि .पार्टी ने मंगलवार को पीएम के रोडशो की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी. समय का अभाव होने से सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया पीएम ने कहा देश में हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है सरकार देशवासियों के लिए हवाई, रेल और सड़क यात्रा के साथ-साथ जलमार्ग के विकास की भी कोशिश कर रही है.

यह भी देखिए 

राहुल ने दलितों की सुरक्षा को लेकर किया सवाल

गुजरात चुनाव में धन बल और बाहुबल का गठजोड़

 

Related News