नरेंद्र मोदी ऐप हुआ लॉच, अभी तक मात्र 500 यूज़र्स

गैजेट डेस्क: नमो सरकार तकनीकी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने में यकीन रखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए नया एंड्रॉइड ऐप लॉन्च किया है.  इस ऐप को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नाम दिया गया है.  अपने ऐप के बारे में जानकारी मोदी ने ट्विटर के माध्यम से दी. नमो ने ट्विटर पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप लॉन्च हो गया है.  आइए, मोबाइल से जुड़े रहिए. इस मोबाइल ऐप में बहुत सारे नए और इनोवेटिव फीचर्स भी दिए गए हैं. आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जा कर इसे डाउनलोड कर सकते है.  आपके सुझावों और सलाहों का हम हार्दिक अभिनन्दन करते है ' इस ऐप को अभी तक बहुत से लोगो ने डाउनलोड किया है. जानकारी है की अब तक इस ऐप के माध्यम से  500 से ज्यादा लोग नमो से जुड़ गए है. यह संख्या काफी कम मानी जा रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी के ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल साइटों पर करोड़ों फॉलोअर हैं. ऐसे में मोबाइल ऐप से मात्र 500 लोगो का जुड़ना काफी कम है.

जाने क्या है ख़ास ? 

इस ऐप के माध्यम से आप अपने प्रधानमन्त्री से जुडी सभी खबरों  और समाचारो को अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. साथ ही जिन खबरों के माध्यम से वे चर्चा में आये है इसकी भी जानकारी इस ऐप में दी जायेगी.  इसके लिए ऐप में रिसेंट और पॉपुलर (Recent/Popolar) का विकल्प दिया गया है. 

ये है ऍप के स्पेशल फीचर्स 

> यूजर्स को अपडेट न्यूज मिलेंगी > इसमें बाद में पढ़ने का भी विकल्प दिया गया है. > PM को सन्देश  भेजने  की सुविधा 

Related News