48 के हुए केजरीवाल, PM मोदी ने बधाई

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना 48 वां जन्मदिवस मना रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा में हुआ था। उनके जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विट कर शुभकामनाऐं दी हैं। उन्होंने उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की है।

दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई नेताओं ने बधाईयां दी हैं। बधाईयां देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचें और उन्हें बधाईयां दी।

केजरीवाल हरियाणा के हिसार में पैदा हुए थे। गौरतलब है कि दिल्ली की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। आए दिन दोनों ही सरकारें नीतियों के क्रियान्वयन को लेकर एक दूसरे से टकराती रहती हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान सोते नज़र आये केजरीवाल

Related News