PM नरेंद्र मोदी ने दी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाऐं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान के स्वाधीनता दिवस को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के नागरिकों को भी मुबारकबाद दी। पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने ट्विट कर कहा कि पाकिस्तान की जनता को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाऐं देता हूं। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को इस बात का संदेश दिया कि उन्होंने दो दिन पूर्व पाकिस्तान पर छद्म युद्ध करने का आरोप भी लगाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। जिसमें दोनों ही पक्षों के मध्य वार्ता के दो सप्ताह बाद इस्लामाबाद में 25 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव की बैठक आयोजित की गई।

मिली जानकारी के अनुसार भारत की स्वाधीनता 15 अगस्त 1947 को हुई थी, लेकिन भारत का विभाजन हुआ और नए राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान का निर्माण हुआ। पाकिस्तान अपना स्वाधीनता दिवस 14 अगस्त को मनाता है जबकि भारत अपना स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को मनाता है।

Related News