30 अगस्त को मोदी करेंगे अपने 'मन की बात'

नई दिल्ली : हर बार देश के लोगो से अपने मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात की अगली कड़ी 30 अगस्त को प्रसारित होगी। मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे यकीन है कि 30 अगस्त को प्रसारित होने वाले अगले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए आपके पास कई सुझाव और विचार हैं।"

मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के पिछले संस्करणों में इससे पहले किसानों और विद्यार्थियों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर चुके हैं। गौरतलब है कि मोदी समय-समय पर रेडियो के माध्यम से देश की जनता को सम्बोधित करते है।

Related News