रैलियाँ, अभी और भी है बिहार में मोदी की

पटना : बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी 8 और रैलियाँ करेंगे। 16 अक्टूबर को बक्सर, पालीगंज और वैशाली में होने वाली रैलियों के रद्द होने के बाद यह कार्यक्रम तय किया गया। बीजेपी बिहार के अध्यक्ष मंगल पांडे ने बताया कि मोदी तीसरे व चौथे चरण के मतदान से पूर्व बिहार में चार-चार रैलियाँ और करेंगे। 25 अक्टूबर को सारण, वैशाली व नालंदा में, 26 अक्टूबर के सीवान व बक्सर में और 27 अक्टूबर को बेतिया, मोतिहारी व सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री की जनसभांए होंगी।

इससे पहले भी पीएम प्रथम व द्वितीय चरण में 11 रैलियाँ कर चुके है। जिसमें कुल 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके है। अगले चौथे चरण में कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है। भाषण में महारथ हासिल कर चुके मोदी पहले बिहार में 40 सभाँए करने वाले थे। आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने न तो इतनी रैलियों को संबोधित किया है और न ही चुनाव के दौरान इतनी बार दौरा किया है।

Related News