दो सालों में चौथी बार अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे PM मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से अमेरिका यात्रा पर जाने का संयोग बनता दिख रहा है। यह यात्रा 7-8 जून को होने की संभावना है। बीते दो सालों में यह चौथी बार है जब मोदी अमेरिका यात्रा पर जा रहे है। इस बार मोदी के दौरे पर केवल बाइलेट्रलरिलेशंस पर ही बात होगी। इस बार मोदी स्टेट विजिट पर जा रहे है।

उनसे पहले स्टेट विजिट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी गए थे। पहली बार पीएम यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को अड्रेस करेंगे। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सामने डेमोक्रेटिक मेंबर एलियट एंगेल ने मंगलवार को स्पीकर पॉल रेयान के सामने मोदी को न्योते के लिए लेटर आगे बढ़ाया है।

कमेटी के चेयरमैन एड रोयसे इसे साइन कर आगे बढ़ा सकते हैं। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना कार्यकाल खत्म करने से पहले मोदी से मिलना चाहते थे। बतौर प्रेसीडेंट ओबामा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ओबामा इसी प्रकार दुनिया के कई और शीर्ष नेताओं से भी मिल रहे है।

Related News