23 जनवरी को मोदी करेंगे नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादे को निभाते हुए 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करेंगे। पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जब मोदी बोस के परिवार मिले थे तब उन्होने घोषणा की थी कि वो नेताजी के जीवन से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करेंगे।

23 जनवरी को पीएम इसी की शुरुआत करेंगे। शर्मा ने बताया कि कुछ लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें नेताजी के परिवार के कुछ सदस्य व कुछ नेतागण होंगे। मोदी पिछले साल 14 अक्टूबर को नेताजी के परिवार के 35 सदस्यों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। परिवार वालों ने फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की थी।

एक घंटे की इस मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया 23 जनवरी 2016 से शुरु होगी। इसी दिन यानि शनिवार को नेताजी की जयंती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते वर्ष नेताजी से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक किया था। इसके बाद ही केंद्र के पास रखी फाइलों को भी सार्वजनिक करने की मांग तेज हो गई थी।

Related News