Video: पीएम मोदी की लोकप्रियता दिखेगी मैडम तुसाद के 4 म्यूजियम में

नई दिल्ली: लंदन के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में अब अमिताभ बच्चन,सचिन तेंदुलकर व दुनिया के कई नामी-गिरामी हस्तियों के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पुतला दिखेगा। कहा जा रहा है कि दो-तीन महीने पहले म्यूजियम के आर्टिस्ट दिल्ली आए थे, तब उन्होने पीएम से कई दौर की मुलाकातें की और उनकी बनावट के लिए नाप भी लिया।

खबरों के अनुसार, मोदी को मोम के पुतले के रुप में हाथ जोड़े व क्रीम कलर के कुर्ते-पजामे में दिखाया जाएगा। इसका अनावरण अप्रैल में होगा। पीएम मोदी देश की पहली शख्सियत है जिनकी मोम की प्रतिमा एक जगह नहीं बल्कि मैडम तुसाद के विश्व के चार अलग अलग म्यूजियम में एक साथ लगाई जाएगी, मोदी की यह प्रतिमा मैडम तुसाद के हांगकांग, बैंकॉक और सिंगापुर में भी लगाई जाएगी। मोदी की लोकप्रियता और उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।

म्यूजियम द्वारा साल 2000 में अमिताभ बच्चन का पुतला पहली बार लगाया गया था। इसके बाद वहां शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के भी पुतले लगाए गए।

Related News