PM मोदी ने लांच की 4 लाख करोड़ की 3 बड़ी परियोजनाएँ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 लाख करोड़ रुपए लागत से शहरी भारत के नवीनीकरण के लिए तीन बड़ी योजनाओं का शुभारम्भ किया. इनमें सबसे चर्चित 100 शहरों की स्मार्ट सिटी परियोजना, 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन अमृत प्रोजेक्ट एवं 2022 तक सबको आवास योजना सम्मिलित की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगो की मोदी द्वारा अनावृति की जावेगी. लोगो की डिजाइन को अंतिम रूप देने में मोदी ने व्यक्तिगत रूप से अपना रुझान दिखाया है. ये तीनों योजनाएं राज्यों,संघ शासित प्रदेशों व शहरी निकायों में एक साथ विभिन्न चरणो पर विचार विमर्श के पश्चात प्रारम्भ की जावेगी.

इन सभी योजनाओं के प्रारूप निर्माण में प्रधानमंत्री मोदी भी समिल्लित रहे है. इन योजनाओं में केन्द्र द्वारा 4 लाख करोड़ का केन्द्रीय अनुदान प्रदान किया गया है. शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि तीनों योजनाओं के बारे में शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय प्रधानमंत्री को नियमित रूप से प्रेजेंटेशन के द्वारा अपने कार्य की जानकारी देते थे और नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें और अधिक परिणामदायी और बेहतर बनाने के आदेश दिए जाते थे.

ये हैं 3 प्रमुख योजनाये

1. स्मार्ट सिटी : देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी का रूप प्रदान किया जाएगा. इस पर पांच सालो में 48,000 करोड़ रुपए निवेश किये जायेगे .

2. अमृत प्रोजेक्ट : 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन प्रारम्भ किया जावेगा. पांच साल में 50,000 करोड़ रु.खर्च होंगे.

3. सबको आवास : वर्ष 2022 तक देश में सबको आवास सुविधा प्रदान कराना. इस पर सात वर्ष में 3 लाख करोड़ रु. खर्च होंगे. सबको आवास योजना में 6.5 फीसदी ब्याज सबसिडी सबको आवास योजना के अनुसार देश में 2 करोड़ से कम कीमत वाले आवास बनाए जाएंगे. झुग्गियों में रहने वालों व आर्थिक रूप से कमजोर तबको (ईडब्ल्यूएस) के लिए यह आवास सुविधा होगी. इसमें ईडब्ल्यूएस को आवास कर्ज पर सरकार 15 साल के लिए ब्याज पर 6.5 फीसदी सबसिडी दी जावेगी. प्रत्येक को लगभग 2.3 लाख रु. का फायदा होगा.

शहरी युग की होगी शुरुआत : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वैंकैया नायडू ने कहा है- "तीनों योजनाओं से नए शहरी युग का सूत्रपात किया जा रहा है.

Related News