PM नरेंद्र मोदी है दुनिया के 9वें सबसे ताकतवर इंसान

न्यूयॉर्क : फोर्ब्स मैग्जीन ने 2015 के लिए जारी किए गए ताकतवार लोगो की लिस्ट में पीएम मोदी को 9 वें स्थान पर रखा है। हर साल फोर्ब्स दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगो की सूची जारी करती है, पिछले साल की तरह इस साल भी इस लिस्ट में रुसी प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन नं 1 पर है। पिछले वर्ष इस सूची में मोदी 14 वें नंबर पर थे। 1 साल में ही वो 5 कदम आगे खिसक कर 9 पर पहुँच गए है।

मोदी चढ़े है, तो ओबामा लुढ़के है

पिछले साल ओबामा दूसरी पोजिशन पर थे, पर अब सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा तीसरे पर पहुँच गए है। इस साल उनकी जगह जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल है। एंजेला पिछले साल 5वें नंबर पर थी। अब 5वें नंबर पर चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग है। इस लिस्ट में क्रम से

1.ब्लादिमीर पुतिन, रुसी प्रधानमंत्री 2.एंजेला मार्केम, जर्मनी की चांसलर 3.बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति 4.पोप फ्रांसेस, क्रिश्चियन धर्मगुरु 5.शी जिनपिंग, चीनी राष्ट्रपति 6.बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक 7.जैनेट येलेन , अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन 8.डेविड कैमरुन, ब्रिटेन के पीएम 9.नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री 10.लैरी पेज, गूगल के सह-संस्थापक

इनके अलावा कई युवा चेहरे भी है, जिसमें पेसबुक के मार्क जकरबर्ग, दक्षिण कोरिया के डिक्टेटर किम जोंग व कनाचा के नए पीएम जस्टिन ट्रूडो भी है। कई 80 साल से ज्यादा उम्र के चेहरे भी है।

 

Related News