विज्ञान का उपयोग गरीबों के लिए हो

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से गरीबों की मदद करने की अपील की गई है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विज्ञान और तकनीक का धन्यवाद इससे मानव जाति फल फूल रही है। बड़े पैमाने पर लोग। विज्ञान के आयामों के माध्यम से जीवन में लाभ ले रहे हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भागीदारी की। इस दौरान करीब 9 नोबेल पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि देश के सामने गरीबी का सामना करने की बड़ी परेशानी हें।

उन्होंने गुजरात में ही अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक डाॅक्टर वेंकटरमण रामकृष्ण का उल्लेख करते हुए कहा कि डाॅ. रिचर्ड जे राॅबर्टस 1993 मेडिसीन डाॅ. हारोल्ड वमरूस 1989 मेडिसीन डाॅ. डेविड जे ग्राॅस 2004 भौतिकी डाॅ. सेर्जे हरोचे आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने नोबेल विेजेता वैज्ञानिकों का अभिनंदन और स्वागत किया।

बदलाव की तरफ बढ़ रहा है रेलवे-मोदी

मोदीमय हुआ गुजरात, वायव्रेंट गुजरात समारोह के लिए पहुंचे पीएम

नोटबंदी को लेकर आरबीआई को भेजी प्रश्नावली

 

 

 

Related News