PM मोदी ने जताई सुचारू कार्रवाई की उम्मीद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सत्र के शुभारंभ को लेकर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछली बार मुख्य चर्चा में सभी दलों ने अपनी भागीदारी की इसी तरह से इस बार भी सभी संसद की स्वस्थ्य परंपरा का निर्वहन करेंगे ऐसा विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें कई विषय होंगे जिनको लेकर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष अपना सहयोग सरकार को देगा इस बात की उम्मीद है। उन्होंने बजट सत्र का पिछला कार्यकाल अच्छा चलने और इस कार्यकाल में भी उसी अनुरूप आचरण होने की बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए सत्र को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे थे। संसद का सत्र भारत के राष्ट्र गान के साथ प्रारंभ हुआ। राज्य सभा में नवीन सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। जिसमें कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, श्री सोम प्रसाद, प्रगताप सिंह बाजवा आदि ने शपथ ग्रहण की। 

Related News