मोदी सरकार को प्रतिमाह देना होगा आॅनलाईन ब्यौरा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार विभिन्न मंत्रालयों के अपने कार्यों का उल्लेख आॅनलाईन माध्यम से देगी। इस हेतु कैबिनेट सचिव ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों को निर्देश भी जारी कर दिए। ऐसे में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को यह कहा गया कि वे प्रति माह कई उपलब्धियों और डेवलपमेंट को लेकर आॅनलाईन माध्यम से जानकारी प्रदान करें। इसके लिए एक वेबसाईट निर्धारित कर दी गई है।

सरकार ने इस तरह के प्रयासों को लेकर पारदर्शिता लाने और विभिन्न सूचनाओं को सार्वजनिक करने की शुरूआत कर दी है। दरअसल इस तरह के आरोप सामने आए थे, जिसके बाद पारदर्शिता पर कार्य किया गया, पारदर्शिता को लेकर कहा गया कि अधिक से अधिक सूचनाऐं सार्वजनिक करने और आरटीआई के आवेदन में कमी लाए जाने को लेकर विभिन्न विभागों की सूचनाऐं आॅनलाईन करने की जवाबदारी विभाग के सचिवों को प्रदान की गई है।

केंद्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों को निर्देश दिए हैं जिसमें यह कहा गया है कि मंत्रालय वेबसाईट्स पर दी गई जानकारियों को नवीनीकृत करते चले जाऐं। वेबसाईट्स पर जानकारियां अपडेट करते रहें।

Related News