PM नरेंद्र मोदी से नीतीश ने की भेंट

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की गई। यह भेंट आज हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी सामने आई है कि दोनों के बीच औपचारिक भेंट हुई थी। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के बाद कहा कि उन्हें केंद्र सरकार से उम्मीद है कि केंद्र सरकार ने बिहार को जो स्पेशल पैकेज देने का वायदा किया था वह उसे पूरा करेगी।

उन्होंने जीएसटी बिल को समर्थन देने की बात कही। उनका कहना था कि उनका दल इसके समर्थन में है। प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर विपक्ष की ओर से विभिन्न तरह के आरोप लगाए गए हैं। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जनमत प्रशासन चलाने के लिए मिला है। विपक्षी पार्टियों को संकट में डालने के लिए जनमत नहीं मिला है।

नेशनल हेराल्ड के मसले पर नीतीश द्वारा कहा गया कि यदि कांग्रेस कुछ कर रही है तो उसमें सच्चाई अवश्य होगी। उनका कहना था कि मैंने डाॅक्यूमेंट नहीं देखे हैं।

Related News