2019 में पाई-पाई का हिसाब दूंगा, अभी बिहार पर राज करने वाले हिसाब दे : मोदी

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है. नरेंद्र मोदी की सभा में लोगो की भारी भीड़ जुटी है. सभा शुरू होने से पहले मोदी को देखने के लिए लोग पंडाल पर चढ़. ऐसे में PM मोदी ने लोगो को पंडाल से नीचे उतरने को कहा. उन्होंने स्टेज पर स्पीच शुरू करने से पहले ही कहा जब तक सभी लोग नीचे नहीं उतर जाएंगे, मैं नहीं बोलूंगा. यह मोदी की बिहार में चौथी परिवर्तन रैली है.

मोदी ने कहा कि, "बिहार पर 25 साल राज करने वाले मोदी से अपने कामो का हिसाब मांगते है. मैं 2019 लोकसभा चुनाव में आऊंगा और पाई पाई का हिसाब दूंगा, पल-पल का हिसाब दूंगा. यह विधान सभा चुनाव है और बिहार पर 25 साल राज करने वालों को अपने काम का हिसाब देना चाहिए." इसके अलावा मोदी ने पिछले दिनों हुई स्वाभिमान रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, "दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में एक 'तिलांजलि सभा' हुई. इस रैली में उनके चेलों ने जेपी, लोहिया जैसे नेताओं के आदर्शों की तिलांजलि दे दी गई."

Related News