PM मोदी ने दी विधु को फिल्म के लिए शुभकामनाएं

मशहूर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा को उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं. यह जानकारी सोमवार को विधु के प्रवक्ता ने दी. 10 अप्रैल को 'ब्रोकन हॉर्सेज' की स्क्रीनिंग से पूर्व विधु इसे प्रधानमंत्री को दिखाना चाहते थे, लेकिन उनके व्यस्त होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका. विधु के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने विधु के लिए एक संदेश भिजवाया है. इसमें उन्होंने स्क्रीनिंग में उन्हें आमंत्रित करने के धन्यवाद और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रोमांच से भरपूर 'ब्रोकन हॉर्सेज' अमेरिका-मेक्सिको सीमा गैंगवार की पृष्ठभूमि लिए हुए है. 
यह भाइयों के रिश्ते, हिंसा की निर्थकता एवं ईमानदारी के कायदे के बारे में है. फिल्म की पटकथा विधु और अभिजात जोशी ने लिखी है. इसमें हॉलीवुड अभिनेता विंसेंट डीओनोफ्रियो, एंटन येल्चिन, क्रिस माक्र्वेट और मारिया वैल्वर्ड अहम भूमिका में हैं.

Related News