शिवरात्रि पर PM मोदी करेंगे 112 फीट ऊॅंची मूर्ति का अनावरण

नईदिल्ली। कोयंबटूर। शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम मची हुई है। हर कहीं शिवरात्रि पर्व की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की 112 फीट ऊॅंची स्टील की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर में होंगे।

इस दौरान ईशा योग केंद्र में बहुत ही वृहद मूर्ति का अनावरण होगा। गौरतलब है कि यह आयोजन ईशा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार भगवान शिव की यह मूर्ति चेहरा मुक्ति का प्रतीक है। इस मूर्ति के माध्यम से विभिन्न मार्गों को दर्शाया जाता है।

इतना ही नहीं यह भी बताया गया है कि व्यक्ति योग विज्ञान के माध्यम से प्रकृति को जान सकता है। ईशा योग फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने इस मामले में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदियोगी को श्रद्धांजलि देंगे और शिवरात्रि के अवसर पर विश्वभर में महायोग का प्रारंभ करेंगे। उनका कहना था कि इतनी बड़ी मूर्ति को बनाने में 8 माह लगे हैं।

पीएम मोदी ने नोटबंदी के प्रचार के लिए माँगा मंत्रियों से ब्यौरा

महाशिवरात्रि विशेष : शिव पूजा का विशेष मुहूर्त

महाशिवरात्रि पर करें पंचाक्षर का जाप, कामना होगी पूरी

Related News