22 जनवरी से मोदी अपनी पांचवीं वाराणसी यात्रा पर

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी की यात्रा पर 22 जनवरी को जाने वाले है. यहां पर मोदी तकरीबन आठ हजार लोगों को सहायता प्रदान करेंगे । मोदी की वाराणसी में यह पांचवी यात्रा होने वाली है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस वाराणसी की यात्रा में लाभार्थियों को स्वयं सहायता मुहैया प्रदान करने वाले है.

इसके साथ साथ पीएम मोदी यहां पर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए ऐसे बच्चो से भी मुकलत करने वाले है जिन्होंने केंद्र की निशक्त जनों को सहायता योजना ( एडीआईपी ) की मदद से सुनने और बोलने संबंधी अक्षमताओं पर काबू पाया है।

तथा ऐसी संभावना है की मोदी यहाँ पर 25 हजार से अधिक सहायता उपकरण वितरित करेंगे. इन उपकरणों में विशेष है व्हीलचेयर्स, हाथ से चलायी जाने वाली तिपहिया साइकिलें, स्मार्ट क्रचिज और हियरिंग इम्प्लांट शामिल हैं. बता दे की मोदी ने हाल ही के 'मन की बात' में अपने रेडियो संबोधन में निशक्तजनों के लिए ‘विकलांग’ शब्द के इस्तेमाल को छोड़कर उन्हें ‘दिव्यांग’ कहे जाने की अपील की थी ताकि सम्मान के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने के उनके अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाया जा सके ।

Related News